Apple ने WWDC 2025 का आगाज कर दिया है. इस इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो के Apple Park में आयोजित किया गया है. ऐपल का यह इवेंट 13 जून तक चलेगा | इस दौरान कंपनी ने अपने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लिए Liquid Glass डिजाइन के साथ iOS 26 का ऐलान कर दिया है. हालांकि लोगों को लोगों को पहले से उम्मीद थी कि कंपनी इस बार सॉफ्टवेयर को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
पिछले दो बार से ऐपल WWDC में कई बड़े ऐलान कर रही है. साल 2023 में ऐपल Vision Pro लेकर आई थी. वहीं 2024 में कंपनी ने AI पर फोकस किया था. इस दौरान कंपनी ने ऐपल इंटेलिजेंस का ऐलान किया था.
ऐपल नया रिडिजाइन लेकर आ रही है. इसमें Liquid Glass अपडेट अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में जोड़ा है. इसकी वजह से आपको ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. कंपनी इसके तहत UI में पारदर्शिता और साइनी अपीयरेंस जोड़ रही है.
वॉच OS को कंपनी ने किया अपडेट
वॉच OS को भी कंपनी ने अपडेट किया है. इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. साथ ही एक फीचर वर्क आउट बडी है. ये फीचर वर्कआउट डेटा के आधार पर आपको गाइड करेगा. ये चैटबॉट की तरह काम करेगा, जो वर्कआउट शुरू होने से ही एक्टिव हो जाएगा और डिटेल्स देता रहेगा. यह इंग्लिश में काम करेगा.
इसके अलावा आप गेस्चर का इस्तेमाल वॉच के नोटिफिकेशन्स को कंट्रोल करने के लिए कर सकेंगे. इसमें आपको बैकट्रैक फीचर मिलेगा, जो कनेक्टिविटी टूटने पर आपको वापस लैटने का रास्ता दिखाएगा. एप्पल TV OS पर भी आपको Liquid Glass का विकल्प मिलेगा. बड़ी स्क्रीन पर ये फीचर ओवरऑल एक्सपीरियंस को ज्यादा खूबसूरत बनाता है.
कैमरा मोड को भी बनाया आसान
एपल ने आईफोन के कैमरा ऐप में भी कई बदलाव किए हैं। कैमरा ऐप में फोटो और वीडियो के ऑप्शन मिलेंगे। अन्य कैमरा फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को स्वाइप करना पड़ेगा। कंपनी ने कैमरा मोड को भी आसान बना दिया है. यहां आपको वीडियो और फोटो का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा दूसरे सभी फीचर्स को आप स्वाइप करके एक्सेस कर लेंगे. वहीं कंपनी ने सफारी ब्राउजर को भी अपडेट कर दिया है. फेसटाइम में भी हर वक्त दिखने वाले ऑप्शन्स अब नजर नहीं आएंगे.
CarPlay Ultra में भी मिलेंगे फीचर्स
ये एक्सपीरियंस सिर्फ फोन तक ही नहीं मिलेगा. बल्कि ये फीचर्स CarPlay Ultra में भी मिलेंगे. बता दें कि इसकी पहली झलक पिछले महीने देखेने को मिली थी. इसके साथ ही ऐपल ने अपने कॉल ऐप को भी अपडेट कर दिया है. इसमें फेवरेट कॉन्टैक्ट और उनसे जुड़ी अपडेट्स टॉप पर रख सकेंगे. वहीं ऐपल ने प्राइवेसी फीचर को भी जोड़ दिया है. फोन कॉल्स के साथ ही मैसेज को भी अपडेट कर दिया है. ऐपल ने ग्रुप चैट में पोल का फीचर जोड़ा है, जो वॉट्सऐप और दूसरे प्लेटफॉर्म पर काफी पहले से मिल रहे हैं. Apple न सिर्फ आईओएस का डिजाइन बदला है बल्कि कार इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay को रिडिजाइन किया है।
एपल ने सफारी ब्राउजर को भी अपडेट किया है। कॉल ऐप में कंपनी फेवरेट कॉन्टेक्ट को शामिल किया है, जिसमें अब कॉन्टैक्ट से जुड़ी और भी डिटेल्स ऊपर दिखाई देंगी।
इसके साथ ही मैसेज ऐप को भी रिडिजाइन किया गया है। यूजर्स हर चैट के लिए अलग-अलग बैकग्राउंड चुन सकते हैं। इसके साथ ही मैसेज में पोल का फीचर भी मिलेगा। मैसेज में लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी मिलेगा।
लाइव ट्रांसलेशन का फीचर
इसके साथ ने कंपनी ने लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी दे दिया है. ये फीचर ऑन डिवाइस काम करेगा, जिससे आपके मैसेज का एक्सेस आप तक ही रहेगा. इससे आप किसी चैट में मैसेज को लाइव ट्रांसलेट कर पाएंगे. ऐसा ही वीडियो कॉल और फोन कॉल में भी किया जा सकेगा. ये फीचर्स नॉन-आईफोन पर भी काम करेंगे. ये फीचर ऐसी जगहों पर काफी मददगार होते हैं, जहां भाषा की दिक्कत रहती है.