सैटेलाइट से तेज़ इंटरनेट की सुविधा देगा Starlink: भारत में शुरू होगी Starlink इंटरनेट सेवा

सैटेलाइट से तेज़ इंटरनेट की सुविधा देगा Starlink: भारत में शुरू होगी Starlink इंटरनेट सेवा

Starlink Price India: भारत में इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त क्रांति की शुरुआत होने वाली है। एलन मस्क की कंपनी Starlink अब भारतीय यूज़र्स को सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा देने जा रही है। इस सेवा की खासियत यह होगी कि यह दूर-दराज़ क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जहां अभी तक ब्रॉडबैंड की पहुंच नहीं है क्योंकि यह सुविधा सेटेलाइट के जरिये देगी।

Starlink को भारत सरकार से मिली अहम अनुमति
Starlink को भारत में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की ओर से GMPCS (Global Mobile Personal Communication by Satellite) परमिट मिल चुका है। इसके बाद अब Starlink देश में अपनी सेवाएं शुरू करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है। इस परमिट के बाद यह तीसरी बड़ी कंपनी होगी | इससे पहले Airtel की OneWeb और Reliance Jio को भी यह परमिट दिया जा चुका है।

हर महीने लगभग ₹3000 में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink का मासिक प्लान ₹3000 के आसपास हो सकता है, जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड सैटेलाइट डेटा मिलेगा।हालांकि यह सुविधा थोड़ी महंगी साबित हो सकती हैं | इसके साथ ₹33,000 की एकमुश्त डिवाइस इंस्टॉलेशन फीस भी लेनी पड़ सकती है। यह कीमतें उन देशों से मेल खाती हैं जहां Starlink पहले से सक्रिय है, जैसे बांग्लादेश।

देश में इंटरनेट क्रांति की ओर बढ़ता एक और कदम
Starlink का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पहुंचाना है जहां मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड अभी तक ठीक से नहीं पहुंचे हैं। पहाड़ी इलाकों, सीमावर्ती गांवों और आदिवासी क्षेत्रों में यह तकनीक गेमचेंजर साबित हो सकती है। इससे डिजिटल इंडिया की सोच को ज़मीन पर उतारने में मदद मिलेगी।


IN-SPACe से क्लियरेंस मिलना अभी बाकी
हालांकि DoT की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन Starlink को अब भी IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Centre) से मंजूरी लेनी होगी। साथ ही कंपनी को स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट और ज़मीन पर तकनीकी ढांचा खड़ा करने की प्रक्रिया भी पूरी करनी है। Starlink ने पहले ही अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं और ट्रायल स्पेक्ट्रम का इंतजार कर रही है।

भारत सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करने को तैयार Starlink
Starlink ने भारत सरकार द्वारा तय किए गए सैटकॉम ऑपरेटर्स के लिए नए सुरक्षा नियमों को मानने की सहमति दे दी है। इन नियमों में भारत में डेटा सेंटर बनाना, मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करना और स्थानीय स्तर पर टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शामिल है। सरकार की सख्ती के चलते Starlink को इन सभी शर्तों को मानना अनिवार्य होगा। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा|

Starlink की सेवा से बदलेगा डिजिटल इंडिया का चेहरा
Starlink की एंट्री भारत में डिजिटल परिवर्तन को नई ऊंचाई दे सकती है। इससे ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन, डिजिटल बैंकिंग, रिमोट वर्किंग और स्मार्ट विलेज की योजनाएं ज़मीनी स्तर पर पहुंच पाएंगी। यह सुविधा खासकर उन राज्यों में जहां अब तक इंटरनेट की गुणवत्ता बहुत खराब है, वहां Starlink का नेटवर्क एक नया विकल्प बनेगा।

OneWeb और Jio से सीधी टक्कर के लिए तैयार Starlink
भारत में Starlink की सेवा को लेकर सीधी टक्कर Airtel की OneWeb और Reliance Jio के सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट्स से होगी। तीनों कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे न केवल रेट्स में सुधार होगा बल्कि इंटरनेट की स्पीड और स्टेबिलिटी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Leave a Comment