Rajasthan Free Laptop Yojana 2025:–10वीं 12वीं में इतने % लाने वाले विद्यार्थी को मिलेगा,फ्री लैपटॉप

Rajasthan Free Laptop Yojana 2025:–10वीं 12वीं में इतने % लाने वाले विद्यार्थी को मिलेगा : दोस्तों पूरे साल कड़ी मेहनत के बाद अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो तो बड़ी खुशी मिलती हैं, लेकिन उससे भी बड़ी खुशी तब मिलती हैं जब आपको कोई प्रोत्साहन के रूप के कोई चीज मिले, जी हाँ दोस्तों हम एसी ही एक सरकारी योजना के बारे मे बात करने जा रहे हैं फ्री टेबलेट योजना की | दरअसल राजस्थान सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की हैं|

Rajasthan Free Laptop Yojana 2025:–10वीं 12वीं में इतने % लाने वाले विद्यार्थी को मिलेगा, आदेश जारी

Free Laptop Yojana 2025 को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है, खासकर उन विद्यार्थियों में जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। रिजल्ट आने के बाद से ही कई छात्र इस योजना का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उनके द्वारा प्राप्त अच्छे अंकों ने उन्हें इस योजना के लिए पात्र बना दिया | यह योजना उन मेहनती विद्यार्थियों के लिए एक तोहफा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन पढ़ाई में पीछे नहीं हैं।

इस योजना का मकसद यह है कि जिन बच्चों ने पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिनके पास पढ़ाई के लिए जरूरी डिजिटल साधन नहीं हैं, उन्हें सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। इससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई, प्रोजेक्ट वर्क और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। सरकार चाहती है कि अब कोई भी छात्र तकनीकी शिक्षा से वंचित न रह जाए। शिक्षा के क्षेत्र में नवीनीकरण के लिए सरकार स्टूडेंट्स को फ्री  लैपटॉप वितरण कर रही है। राजस्थान राज्य में भी सबसे पहले वर्ष 2014 में Free Laptop Yojana की शुरूआत की गई थी। इसके बाद से लाखों विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप वितरण किया गया है। राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की योजना तैयार की जा रही है।

Laptop Yojana 2025

हर राज्य की सरकार इस योजना को अपने-अपने तरीके से लागू करती है। उदाहरण के तौर पर, राजस्थान सरकार की बात करें तो वहां ये तय किया गया है कि अगर कोई छात्र 10वीं या 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाता है तो वह आवेदन के लिए पात्र हैं उसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं की सूची बनेगी, जिन्हे सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप मिलेगा। यानी केवल अच्छे अंकों वाले विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दास्तावेज निम्न हैं|

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार का यह कदम काबिल-ए-तारीफ है। आज के समय में जब हर चीज़ ऑनलाइन होती जा रही है, ऐसे में जिन छात्रों के पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है, वो बहुत सी चीज़ों से दूर रह जाते हैं। इस योजना से अब वे भी बाकी छात्रों की तरह पढ़ाई कर सकेंगे और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे।

अगर आपने भी अच्छे अंक लाए हैं और आपके राज्य में यह योजना लागू है तो आप जरूर इसका फायदा उठाएं। आगे चलकर यही लैपटॉप आपको कॉलेज में एडमिशन लेने, ऑनलाइन फॉर्म भरने या कंपटीशन की तैयारी में बहुत काम आने वाला है।

Leave a Comment