अपनी जीभ पर नियंत्रण रखें- control your tongue.
अपनी भड़ास मेरे पर मत निकालो – Don’t voice your frustration on me.
अपने दिमाग का इस्तेमाल करो – use your brain.
आंख मत मारो – Don’t wink.
आकाश में बादल छाए हैं- The sky is overcast.
आगे क्या What next.
आज पैसे मैं दूंगा-I will pay today.
आज मेरी तबियत थोड़ी सी खराब लग रही है । I am feeling a bit unwell today.
आप इससे बच नहीं सकते – You can’t escape from this.
आप उसके लिए जिम्मेदार है – You are responsible for that.
आप कुछ कहो – You say something.
आप क्या करते हो- What do you do?
आप बेवजह यहाँ बैठे हैं – You are unnecessarily sitting here.
आप मेरा समय बर्बाद कर रहे हैं – You are wasting my time.
आप होश में तो है- Are you in your senses.
आपका गुस्सा जायज है- Your anger is justified.
आपका फोन बज रहा है – Your phone is ringing.
आपकी उम्र लम्बी हो- May you live long.
आपकी तलाशी ली जा सकती है – You are liable to be searched.
आपको क्या हुआ – What happened to you?
आपको घण्टो इंतज़ार करना होगा – You will have to wait for hours.
आपको जल्दी करने की जरूरत नहीं है – You don’t need to hurry.
आपको शांत रहना होगा You need to remain calm.
आपने क्या कहा – What did you say ?
आपने क्या कहा- What did you say ?
आराम से – Take it easy.
इस पर मेरी मिलीजुली राय है- I have a mixed opinion on this.
इस मामले पर मेरी कोई राय नहीं है I have no opinion on this matter.
इस मौके को अपने हाथों से मत जाने दो-Don’t let thus chance go from your hands.
इस समय मैं अकेले रहना चाहता हूँ- I want to live alone at this moment.
इस स्पीड से करोगे तो तुम्हें बहुत टाइम लग जायेगा – At this speed it will take you a lot of time.
इसका क्या मतलब है – What does it mean ?
इसे दिल पर न लें – Don’t take it to heart.
उठो – Wake up.
उसका पीछा करो – Follow him.
उसका मजाक मत बनाओ – Don’t make fun of him.
उसने कभी मेरी परवाह नहीं की – He never cared for me.
उससे बात करो – Talk to him.
उससे माफी मांगो- Apologize to him.
उसे अंदर लाओ – Bring him in.
उसे इतनी आजादी मत दो – Don’t give him so much freedom.
उसे गाली मत दो – Don’t abuse him.
उसे विदा करो – See him off.
और कुछ Anything else?
और कुछ नहीं – Nothing else.
एक बार तो आओ- Come at least once.
कमरे में कोई नहीं है- There is nobody in the room.
कल मिलते हैं – See you tomorrow.
सुनो- Listen.
कार में बैठ जाओ – Get in the car.
कार रोको – Stop the car.
कितनी शर्म की बात है – What a shame?
कितने दुःख की बात है- How sad!
कुछ तो बोलो – Say something.
कृप्या अंदर आये- Please come in.
कृप्या बैठ जाइए – Please sit down.
कोई नहीं आया – Nobody came.
कोई बात नहीं – Never mind.
क्या आप अभी भी नींद में है- Are you still sleepy ?
क्या आप दोनों कल नैनीताल जा रहे हो- Are both of you going to nainital tomorrow?
क्या आप भी हमारे साथ आना चाहते हो – Do you also wanna a come with us?
क्या आप मुझे कॉल कर सकते हैं- Can you call me?
क्या आप वाकई में सच कह रहे हैं- Do you really mean it?
क्या आपने उसे देखा – Did you see him?
क्या करें – What to do?
क्या चल रहा है- What’s going on?
क्या तुम चैन से एक जगह नहीं बैठ सकते – Do you have ants in your pants.
क्या तुम थके हुए हो – Are you tired ?
क्या तुम पागल हो – Are you mad?
क्या तुम मेरे साथ चल रहे हो – Are you coming with me?
क्या तुम सुन रहे हो- Are you listening?
क्या बकवास है- What a nonsense
क्या मैं अंदर आ सकता हूँ- May I come in?
क्या ये तुम्हारा है- Is it yours?