SSC CGL की 14,582 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के 14,582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की।। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो 12वीं या स्नातक योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत आयोग द्वारा कुल 14,582 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई तय की गई है।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क के रूप में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से 100 रुपये लिया जाएगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्गों की महिलाओं को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए या एसबीआई ई-चालान का उपयोग करते हुए ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : | 12वीं में न्यूनतम 60% अंक संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री |
आयु सीमा | न्यूनतम : 18 वर्ष अधिकतम : पद के मुताबिक 27-32 साल एससी, एसटी : 5 साल की छूट ओबीसी : 3 साल की छूट पीडब्ल्यूबीडी (अनरिजर्व) : 10 साल की छूट आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। |
सिलेक्शन प्रोसेस : | टियर – 1 एग्जाम टियर – 2 एग्जाम |
फीस : | जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए एससी/एसटी/महिला : नि:शुल्क |
सैलरी : | पदों के अनुसार 25,500 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह तक |
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
अब रजिस्ट्रेशन करें (अगर पहले नहीं किया है)।
इसके बाद, लॉगिन करें और Apply Now पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन या SBI ई-चालान से जमा करें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे साथ ही कमेन्ट कर सुधार हेतु सुझाव अवश्य दीजिए| धन्यवाद