BSTC Pre DElEd Result 2025: इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट।

दोस्तों अगर आपने भी राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा दी हैं तो इसकी आंसर की जारी हो चुकी है। इसके साथ ही अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा जल्द ही राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इससे पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। फाइनल आंसर-की के मुताबिक इस बार अभ्यर्थियों को छह-छह अंक बोनस के मिलेंगे।

हालांकि शेड्यूल के मुताबिक बीएसटीसी परीक्षा परिणाम 18 जून 2025 बुधवार को संभावित था लेकिन अब यह परिणाम पूर्व निर्धारित दिनांक से 4 दिन पहले यानि 14 जून को शाम 5 बजे शिक्षामंत्री के हाथों से जारी किया जाएगा|

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 1 जून को हुई प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 5 लाख 49 हजार 161 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पारी में 90.4 प्रतिशत और दूसरी पारी में 91.3 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सबसे अधिक 93.6 प्रतिशत परीक्षार्थी झालावाड़ सबसे कम 86 प्रतिशत अभ्यर्थी जालोर में दर्ज हुए। इस वर्ष प्रदेश भर से 6,04,692 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं हैं।
·
काउंसलिंग तिथियां

  • 18 जून से 24 जून 2025 तक ₹3000 शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर संस्थान सूची के अनुसार विकल्प भरने होंगे।
  • पहले चरण की अलॉटमेंट सूची 27 जून 2025 (शुक्रवार) को जारी होगी।
  • चुने गए अभ्यर्थी 27 जून से 03 जुलाई 2025 तक ₹13,555 का ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे ।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा 14 जून को शाम 5 बजे राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी predeledraj2025.in/BstC25/vcnt.php पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन टीचर के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है।

  • यदि आवश्यकता हुई तो तृतीय चरण की अलॉटमेंट प्रक्रिया भी की जाएगी, जिसकी सूची 22 जुलाई
    2025 (मंगलवार) को जारी होगी। इसमें चुने गए अभ्यर्थी 22 से 25 जुलाई 2025 तक शुल्क जमा कर 22 से 26 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे ।

Leave a Comment