हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
Q.1.उदय शंकर किससे सम्बंधित है?
(A) नृत्य
(B) गाना
(C) संगीत
(D) तलवार बाजी
Q.2.कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?
(A)हड़प्पा
(B) सिंध
(C) लाहौर
(D) बनास
Q.3.भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?
(A)कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गेंदा
Q.4.‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?
(A)न्यूटन
(B) डौलफिंन
(C) लार्ड कर्नल
(D) लार्ड क्रेंज
Q.5.भारतीय मानक समय आधारित है।
(A)82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर
(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर
(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर
Q.6.कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?
(A)अरुणाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
Q.7.राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है।
(A)देहरादून
(B) पटना
(C) निकोबार
(D) दिल्ली
Q.8.संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) जवाहर लाल नेहरू
Q.9.नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(A) विटामिन ‘C’
(B) विटामिन ‘D’
(C) विटामिन ‘B’
(D) विटामिन ‘A’
General Knowledge questions and answers in Hindi
Q.10.लक्षदीप की राजधानी है।
(A) करवती
(B) पटना
(C) निकोबार
(D) दिल्ली
Good questions And post
thanks
Shandaar. Post ko rank kese kar rhe ho. Ye batao na sir
Bhai mene abhi naya blog shuru kiya hain. Konse keyword pr rank ho rhi hai ye website. Mujhe bhi batao na.