दोस्तों आप भी अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को सुंदर दिखाना चाहते हो या स्मार्ट बनाना हैं तो आप ये ट्रिक लगाइए।
सबसे पहले डेस्कटॉप पर अपने नाम का एक folder बनाइए।
फोल्डर बनाने के लिए माउस का राइट क्लिक करके new option में जानकर new folder बना लीजिए या ctrl +shift+n प्रेस करके new फोल्डर बना लीजिए।
इसके बाद डेस्कटॉप के taskbar में जाकर right click करके new toolbar पर क्लिक करके, new folder par क्लिक करना हैं, अब डेस्कटॉप पर जाकर अपने नाम के बनाये फोल्डर को सेलेक्ट कर लीजिए।
आप का काम हो गया। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।