इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को संजोग गुप्ता को अपना नया CEO नियुक्त किया है। वे जियोफ एलार्डिस की जगह लेंगे और 7 जुलाई से अपने पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। संजोग गुप्ता ICC के सातवें CEO हैं और मनु साहनी के बाद यह पद संभालने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
इस नियुक्ति की घोषणा ICC चेयरमैन जय शाह ने की। उन्होंने कहा,
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को ICC का CEO बनाया गया है। वे स्पोर्ट्स स्ट्रैटेजी और कमर्शियलाइजेशन के क्षेत्र में गहरा अनुभव रखते हैं, जो ICC के लिए बेहद मूल्यवान साबित होगा।”
2,500 उम्मीदवारों में से हुआ चयन
इस अहम पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। ICC की HR और रेम्यूनरेशन कमेटी ने इनमें से 12 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया। अंतिम चयन ICC नॉमिनेशन कमेटी ने किया, जिसमें डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा, ECB चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड प्रमुख शम्मी सिल्वा और BCCI सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे। अंत में ICC बोर्ड ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को नियुक्त किया।
क्रिकेट के वैश्विक विस्तार पर जोर
अपनी नियुक्ति पर संजोग गुप्ता ने कहा,
“यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे इस अहम जिम्मेदारी को निभाने का मौका मिला है। खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट एक वैश्विक स्तर पर विस्तार कर रहा है। दुनियाभर में करीब 2 अरब फैंस इस खेल को पसंद करते हैं। LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की स्थायी एंट्री, महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और तकनीक का बढ़ता उपयोग—इन सभी क्षेत्रों में ICC की भूमिका अहम होगी, और मैं इसमें योगदान देने को उत्साहित हूं।”
कौन हैं संजोग गुप्ता?
- संजोग गुप्ता भारत के प्रमुख डिजिटल और मीडिया ग्रुप जियो-हॉटस्टार के CEO रह चुके हैं।
- उनके पास स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग, डिजिटल स्ट्रैटेजी और कंटेंट इनोवेशन का गहरा अनुभव है।
- ICC में CEO के रूप में उनकी प्राथमिकता क्रिकेट को नई पीढ़ी के दर्शकों और वैश्विक मंचों पर पहुंचाना होगी।
अब जब क्रिकेट को ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर शामिल किया जा रहा है, तो संजोग गुप्ता की भूमिका इस बदलाव को आकार देने में बेहद अहम मानी जा रही है।