आज के इस लेख मे आपको सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर यहाँ मिलेंगे | ये प्रश्नोत्तर आपकी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार द्वारा वर्ष में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिनमे रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि आते हैं इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आपको यहाँ उपलब्ध करावा रहे हैं
1 निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) वारकरी सम्प्रदाय
(B) परनामी सम्प्रदाय
(C) श्री सम्प्रदाय
(D) रुद्र सम्प्रदाय
2 बनी ठनी नामक प्रसिद्ध चित्रकृति किस चित्रकला से सम्बंधित है?
(A) पहाड़ चित्रकला
(B) किशनगढ़ चित्रकला
(C) राजपूत चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं
3 केरल में विषु नामक त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है?
(A) फरवरी
(B) जनवरी
(C) अप्रैल
(D) मार्च
4 निम्नलिखित में किसने पश्चिम बंगाल का राष्ट्रगान आमार सोनार बंगला लिखा?
(A) रविंद्र नाथ टैगोर
(B) नज़रुल इस्लाम
(C) शान्तिदेव घोष
(D) अनिसुर रहमान
सामान्य ज्ञान हिंदी में
5 भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा है?
(A) सलार जंग संग्रहालय
(B) निज़ाम का संग्रहालय
(C) भारतीय संग्रहालय कोलकाता
(D) आंध्र प्रदेश प्रादेशिक पुरातत्व संग्रहालय
निम्नलिखित में किसने अग्निवीणा नामक प्रसिद्ध बंगाली पुस्तक लिखी?
(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) नाज़ी नज़रुल इस्लाम
भरतीय शास्त्रीय संगीत में खयाल और तराना के संस्थापक कौन माने जाते हैं?
(A) बैजू बावरा
(B) तानसेन
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमें से कोई नहीं
करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
पंडित जसराज किस घराने से संबंधित हैं?
(A) जयपुर
(B) किराना
(C) मेवाती
(D) बनारस
सिंघे खाबाब्स किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) राजस्थान
(D) हरयाणा
प्रतिवर्ष “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 10 अक्टूबर को
(b) 11 अक्टूबर को
(c) 12 अक्टूबर को
(d) 09 अक्टूबर को
Good questions And post
thanks
Shandaar. Post ko rank kese kar rhe ho. Ye batao na sir
Bhai mene abhi naya blog shuru kiya hain. Konse keyword pr rank ho rhi hai ye website. Mujhe bhi batao na.