सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,
जवतरा भिंडर उदयपुर।
विषय – अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
उपरोक्त विषय में नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हूँ | मेरे पिताजी का स्थानान्तरण उदयपुर से कोटा हो गया है। मेरा परिवार भी उनके साथ कोटा जा रहा हैं | अतः मैं आगे की पढाई उनके साथ रहकर पूरी करूंगा | इस कारण मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (TC) की आवश्यकता हैं |
अतः आप मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (TC) प्रदान कर अनुगृहीत करें।
दिनांक 30 जनवरी , 20XX
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु मीणा
कक्षा-8 (अ)