वार्षिक वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी-
➡️ सातवे वेतनमान की मूल अधिसूचना 30/10/17 के पॉइंट न 13(1) के अनुसार वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए रेगुलर कार्मिक के 1 जुलाई से 30 जून तक की अवधि में 6 महीने से अधिक की सेवा अवधि पूर्ण की गई होना अनिवार्य है। अन्यथा एक जुलाई से देय वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नही मिलेगा।
➡️ यदि कार्मिक प्रोबेशनकाल में है एवं विकल्प दे कर पूर्व पद का विद्यमान वेतन आहरित कर रहा है तो उसे भी नियमानुसार नियमित वार्षिक वेतनवृद्धि जुलाई में देय होगी।
➡️ सातवे वेतनमान की अधिसूचना 30/10/2017 के पॉइंट 13(2) के अनुसार 2 वर्ष का प्रोबेशनकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण के बाद वेतन नियमितीकरण होने की तिथि से Next एक जुलाई को नियमित वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाएगी।
➡️ एक जुलाई को कार्मिक CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश पर रहता है तो इस स्थिति में नियमित वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही नोशनल सेक्शन की जाती है परन्तु उस वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः ड्यूटी जॉइन करने की तिथि से देय होता है।
➡️ एक जुलाई को मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, उपार्जित अवकाश, परिवर्तित अवकाश (मेडिकल),अर्द्ध वेतन अवकाश,चाइल्ड केयर लीव, अवैतनिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, अदेय अवकाश आदि (CL को छोड़ कर ) अन्य कोई अवकाश लेने पर उस वर्ष की वार्षिक वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः जॉइन करने की तिथि से देय होगा।
➡️वेतन वृद्वि पै.मैट्रिक्स में अंकित पै. लेवल अनुसार स्वीकृत करावें।
➡️वेतन वृद्वि के अनुसार GPF/GPF 2004 एव RGHS की स्लेब अनुसार कटौति चेक कर अपडेट करें।
➡️वेतन विपत्र के साथ (जीए-92) सामयिक वेतन वृद्वि का प्रपत्र एवं वेतनवृद्धि आदेश भी संलग्न करें।
➡️सेवा पुस्तिका मे वेतन वृद्वि का इन्द्राज अवश्य करें।
➡️पै.मैनेजर पर सभी कार्मिकों के वेतन मे वेतन वृद्वि के कारण बेसिक वेतन को अपडेट कर लेवे।
➡️पै.मैनेजर पर वेतन परिवर्तित करने के बाद सभी भत्ते एवं कटौतियों की जांच करे उसे नए बेसिक वेतन के अनुसार सही अपडेट करे।
➡️ आयकर की सीमा में आने वाले कार्मिकों के आयकर की कटौति नियमानुसार आनुपातिक रूप से करें।
➡️ वेतनवृद्धि के कारण राज्य बीमा की कटौती में वृद्धि होने पर आगामी मार्च माह में कटौती की जाएगी।
➡️वेतन वृद्धि से कार्मिकों के सीसीए में भी बढ़ोतरी हो सकती है अतः जांच अनिवार्यता से करें।
➡️वेतनवृद्धि आदेश जारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेवे की इस वर्ष के लिए सभी कर्मचारियो के अचल सम्पति का विवरण ऑनलाइन अपलोड कर दिया है।
नोट- (1( किसी भी प्रकार का विरोधाभास होने पर विभाग/राज्य सरकार द्वारा आदेश ही मान्य होंगे।
(2)पोस्ट वर्तमान लागू नियमों के अनुरूप है, भविष्य में वेतन वृद्धि के सम्बंध में कोई नया आदेश जारी होता है तो तदनुसार कार्यवाही संपादित करें।