1. निम्नांकित में से प्रजामण्डलों का मुख्य उद्देश्य था- [Stenographer Exam: 30.05.2013]
(1) शासकों की सत्ता समाप्त करना
(2) ब्रिटिश राज्य का अन्त
(3) नागरिकों के अधिकारों के लिये संघर्ष
(4) कुरीतियाँ मिटान


2.राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल था ?छात्रा.अधी. 2008 ][सूचना सहायक परीक्षा-2013]
(1) जयपुर                   (2) मारवाड़
(3) मेवाड़                    (4) भरतपुर


3. जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना में … के द्वारा … की गई थी- [Librarian Garde-III Exam – 13.11.2016]
(1) नयनूराम एवं माणिक्यलाल वर्मा द्वारा 1931 में
(2) जमनालाल बजाज एवं गंगा सिंह द्वारा 1930 में
(3) कर्पूर चन्द पाटनी एवं महात्मा गाँधी द्वारा 1931 में
(4) जमनालाल बजाज व कर्पूरचन्द पाटनी द्वारा 1931 में


4. 1938 में जयपुर प्रजा मण्डल के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे?[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.7.2018 (1)][आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) परीक्षा-25.03.2018] [JEN (यांत्रिकी/विद्युत) डिप्लोमा -26.12.2020]
(1) भंवर लाल सर्राफ
(2) बलवंत सिंह मेहता
(3) जमनालाल बजाज
(4) जी.डी. बिड़ला

5.जमनालाल बजाज ने स्थापना की थी -[CET:71.2023]
(1) जयपुर प्रजामंडल
(2) मेवाड़ प्रजामंडल
(3) सीकर प्रजामंडल
(4) मारवाड़ प्रजामंडल


6. उस नेता को पहचानिए जो जयपुर प्रजामण्डल में सक्रिय नहीं था-[PSI-07.10.2018
(1) राम करण जोशी
(2) दौलत मल भण्डारी
(3) प्रयागराज भण्डारी
(4) देवीशंकर तिवाड़ी

7. ‘जेन्टलमैन एग्रीमेंट’ के संबंध में कौनसा कौनसे कथन सत्य नहीं हैं?[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक 18.06.2022]
(1) यह एग्रीमेंट 1942 ई. में हुआ था।
(2) इसका संबंध झालावाड़ रियासत से है।
(3) इस एग्रीमेंट के अनुसार रियासती सरकार भविष्य में अंग्रेजों की मदद नहीं करेगी।
(1) 1 और 2   (2) केवल 2
(3) केवल 3    (4) इनमें से कोई नहीं

8. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे- [ACF & FRO Exam – 18.02.20211
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) कर्पूरचन्द पाटनी
(3) जमनालाल बजाज
(4) रामकरण जोशी


9. राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई? [RAS-19.11.2013] [LDC-12.08.2018]
(1) जोधपुर        (2) जयपुर
(3) कोटा           (4) बीकानेर


10. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेंटलमैन एग्रीमेंट किन के मध्य संपन्न हुआ था? [कॉलेज व्याख्याता (इतिहास)-2016]
(1) मिर्जा इस्माइल और रामकरण जोशी
(2) के.एम. मुंशी और जयनारायण व्यास
(3) के.एम. मुंशी और माणिक्यलाल वर्मा
(4) मिर्जा इस्माइल और हीरालाल शास्त्री

उत्तर के लिए link पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!