जन जागरण एवं सामाजिक सुधार हेतु राजकीय प्रयास
*भूदान आंदोलन की शुरुआत –विनोबा भावे ने की 18 अप्रैल 1951 ko तेलगाना के तिरुच्पल्ली से
भूदान आंदोलन – जमीनी स्वामित्व की विषमता दूर करने से सम्बन्धित है
•विनोबा भावे की अपील पर राजस्थान के नागौर जिले मे भूदान किया गया
*राज्य सरकार ने ग्रामदान अधिनियम 1971 पारित किया
*राजस्थान में काश्तकारी अधिनियम – 1955 मे लागू हुआ
*राजस्थान भू राजस्व अधिनियम – 1956 में लागू हुआ
*संविधान का अनुच्छेद 17- छुआछुत से सम्बन्धित है
*अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए भारत सरकार ने –नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 पारित किया गया
राजस्थान महिला आयोग
*राजस्थान मे महिला आयोग का गठन – 15 माई 1999 को किया
*महिला आयोग मे कुल सदस्य 1+3=4 होते है
•अध्यक्ष का कार्यकाल – 3 वर्ष का होता है
•महिला घरेलू हिंसा निरोधक अधिनियम – 2005 घरेलू हिंसा से संरक्षण हेतु
•सबला योजना का पूर्ण रूप – राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना है
*हिंदू उत्तराधिकार दत्तक ग्रहण एवं संरक्षण अधिनियम – 1956
*बाल विवाह निषेध अधिनियम – 1925 (संसोधन-1986,2006)
*दहेज निषेध अधिनियम– 1961 मे बना
चुनाव
*नोटा (NOTO) का पूर्ण रूप – none of the above
•EVM का पुरा नाम – इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन है
•एक EVM द्वारा अधिकतम –16 उम्मीदवारों को वोट दिया जा सकता है
*चुनाव के लिए मतदान दल का गठन – जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाता है
*प्रत्येक जिले मे जिला निर्वाचन अधिकारी – जिला कलेक्टर होता है
*VVPAT का पूर्ण रूप – वोटर वेरीफाईबल पेपर ऑडिट ट्रायल है
*VVPAT मे मतदान के बाद पर्ची 7 सेकंड तक दिखाई देती है
*शुचित मतदान का अर्थ-निष्पक्ष व नीतिपरक मतदान है
*सूचित मतदान का aarth – जागरुकता के साथ मतदान है
सूचना का अधिकार कानून
*सूचना का अधिकार कानून बनाने वाला देश का प्रथम राज्य – राजस्थान है सन् 2000 मे बना
*सूचना के अधिकार के लिए राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम तहसील के देव डुंगरी के मजदूराें ने आंदोलन किया
*भारत सरकार ने सूचना का अधिकार कानून के रूप मे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू किया
RTE ACT-2009
*नि शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 भारत मे 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ
*इसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार दिया गया है
*इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक को शामिल किया गया है
*निजी स्कूलों में कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए RTE act के अधिन 25% सीटें आरक्षित है
*अनुच्छेद 21A मे प्रावधान दिया गया
*RTE act 2009 के आधार पर राजस्थान मे – राजस्थान निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 बनाया जो 1 अप्रैल 2011 को लागू हुआ
*संयुक्त राष्ट्र की आम सभा द्वारा बाल अधिकार समझौते को 20 नवम्बर 1989 को पारित किया गया भारत ने इस समझौते पर हस्ताक्षर 1992 मे किया
*राजस्थान मे चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर – 1098 है
•राजस्थान जन संपर्क पोर्टल – जन सामान्य की समस्याओं को दर्ज करने हेतु शुरू किया गया ( 2019 ) मे
*साइबर सुरक्षा हमलो के प्रकार
1 रेनसमवेएर
2 मालवेएर
3 साइबर धोखाधड़ी
•फिशिंग– यह एक तरीके की ऑनलाइन ठगी है
•स्पूफिंग – व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करके ठगी करना
*नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल – किसी के साथ ऑनलाइन ठगी होतो वह अपनी शिकायत कर सकते है
*SWEEP का पूर्ण रूप – Systematic Votor’s Education and Electroal particiption prograam (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता)
*सिटीजन कॉल सेंटर का नम्बर – टोल फ्री नम्बर 181 है