परिवहन एवं पर्यटन
*राजस्थान राज्य -राज्य परिवहन नीति घोषित करने वाला देश का प्रथम राज्य है 1994 मे
•स्थल पर लम्बी दूरी के लिए परिवहन का सबसे सस्ता साधन – रेल मार्ग है
* राजस्थान में प्रथम रेल कब व कहाँ चली – 1874 मे बांदीकुई (दौसा) से आगरा फोर्ट (UP) के बीच चली
•स्थल पर लम्बी दूरी की यात्रा के लिए –रेल परिवहन सबसे सस्ता साधन है
*राजस्थान में दो रेलवे जॉन है – उत्तर पश्चिम रेलवे जॉन तथा पश्चिमी मध्य रेलवे जॉन है
•राजस्थान में कुल 5 रेलवे मंडल है – जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा
*राजस्थान में मेट्रो रेल की शुरूआत – जून 2015 मे की गई
•स्वर्णिम चतुर्भुज योजना मे – दिल्ली मुम्बई चेनाई व कोलकाता महानगर शामिल है
*राजस्थान में प्रथम अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा – सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर जिले मे है
•राजस्थान का सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा – सांगानेर हवाई अड्डा है
*महाराणा प्रताप हवाई अड्डा –डबोक उदयपुर मे स्थित है
•रतानाडा हवाई अड्डा – जोधपुर मे स्थित है
*पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी – दिल्ली से Up तक चलती है जो राजस्थान के जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर और भरतपुर
•पेइंग गेस्ट योजना का संबंध – पर्यटन विभाग से है
प्रमुख महोत्सव
•ऊँट महोत्सव – बीकानेर
•मरु महोत्सव – जैसलमेर
•पतंग महोत्सव- जयपुर
• मारवाड़ महोत्सव – जोधपुर
•मेवाड़ महोत्सव – उदयपुर
•थार महोत्सव – बाड़मेर
• कुंभलगढ़ महोत्सव – राजसमंद
*घड़ियाल और मगरमच्छ के संरक्षण के लिए- चम्बल अभ्यारण प्रसिद्ध है
*तरल व गैसीय वस्तुओ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर – पाइप परिवहन द्वारा भेजा जाता है
*सबसे महंगा एवं तीव्र परिवहन का साधन – वायु परिवहन है
*नक्की झील – माउंट आबू सिरोही मे स्थित है