अध्याय-4 जनसंख्या
राजस्थान में जनगणना का कार्य –भारत सरकार के निर्देसानुसार जनगणना निदेशालय जयपुर द्वारा किया जाता है
*भारत मे जन गणना का कार्य 1872 मे प्रारंभ हुआ
*राजस्थान की जनसंख्या 2011 के अनुसार 68548437 है जो भारत की कुल जनसंख्या का 5.7 % है
*राजस्थान की जनसंख्या वृदि दर 21.31% है
*सर्वाधिक वृदि दर- बाड़मेर 32.50% व न्यूनतम वृद्धि दर- गंगानगर 10% है
घनत्व
राजस्थान का जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर सर्वाधिक जन घनत्व –जयपुर 595 व न्यूनतम जैसलमेर 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
लिंगानुपात
*2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात –928 तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों का लिंगानुपात- 888 है
*सर्वाधिक लिंगानुपात – डुंगरपुर 994 तथा न्यूनतम धौलपुर 846 है
साक्षरता दर
•2011 की जनगणनानुसार राजस्थान की साक्षरता दर – 66.11%
•सर्वाधिक- कोटा 76.6% व न्यूनतम – जालौर 52.12%
•सर्वाधिक पुरुष साक्षरता – झुंझुंनू तथा सर्वाधिक महिला साक्षरता- कोटा
•सबसे कम पुरुष साक्षरता – प्रतापगढ़ तथा सबसे कम महिला साक्षरता –जालौर
जनसंख्या वितरण
•राजस्थान मे सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या – कोटा व न्यूतम –डुंगरपुर
•2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या का 13.5% अनुसूचित जनजाति है
•राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या – मीणा जनजाति की है
•राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति- भील है
•डामोर जनजाति – डुंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र मे है
•सांसी जनजाति – भरतपुर मे रहती है
*राजस्थान की एकमात्र आदिम जनजाति समुह सूची मे शामिल है – सहरिया जनजाति है जो सर्वाधिक – बांरा जिले के शाहाबाद व किशनगंज तहसील मे निवास करती है