अध्याय -7 विकास योजनाएं
* सतत विकास लक्ष्य मे –17 लक्ष्य सम्मिलित है
*सतत् विकास गोल 2030 – संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों द्वारा-2015 मे अपनाया गया
आयुष्मान योजना
आयुष्मान भारत योजना का संबंध- स्वस्थ्य से है यह सरकारी एवं निजी अस्पतालों मे कैशलेस इलाज हेतु प्रारंभ की गई
•राष्ट्रिय आयुष मिशन– औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहन तथा दवाओं के लिए 29 सितंबर 2014 से प्रारंभ
*कृषि कल्याण कोष- किसानो को उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान करना है
*मुख्यमंत्री युवा संबल योजना– शिक्षित युवाओ को 2 को वर्ष की अवधि के लिए बेरोजगारी भत्ता देना है
•साझा अभियान – बाल विवाह से मुक्ति प्रदान करना है
•ग्रामीण गौरव पथ – ग्रामीण सड़को को मेगा हाइवे से जोड़ना
•आई एम शक्ति फंड – महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक सहायता प्रदान कर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना
•बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना- कन्या भ्रूण हत्त्या रोकना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है
•जननी एक्स्प्रेस योजना – स्वस्थ्य क्षेत्र से है
•राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा मिसन– गेहूँ और दलों की उन्नत किस्मों का उत्पादन को बढ़ाना
•प्रधानमंत्री फसल योजना – फसलों का बीमा करके किसानो को राहत देना है